Self motivation poem hindi

self motivation poem hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आप कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तैयारी है तो आप जीवन की उसका कगार पर है जब आपको हेल्प सेल्फ मोटिवेशन की काफी जरूरत है सही बात तो यह है कि जिंदगी में ऐसे दौर जरूर आते हैं जब आपके जीवन में निराशा आती है लेकिन उस समय खुद को सहेज कर रखने और संभालने की जरूरत होती है यह सिर्फ आप की नहीं आपकी आसपास के लोगों की भी जिम्मेदारी होती है जिस समय आप डिमोटिवेट होते हैं उस समय आपके मित्र और आपके पेरेंट्स आप को मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं पर यह तो वह मोटिवेशन दूसरों के द्वारा पर दूसरों के चक्कर में कब तक रहेंगे भाई दूसरे तो बोलेंगे ठीक है मोटिवेट कर देंगे पर इस दुनिया में बेसिकली दो तीन ही लोग आपको प्यार से मोटिवेट करेंगे आपके माता-पिता और आपके भाई बहन इसके अलावा बाकी लोग यही मन ही मन कामना करते हैं कि ज्यादा सफल ना हो रिश्तेदार आपको सफल देखना चाहते हैं पर इतने ज्यादा नहीं कि आप उनके बच्चों से ज्यादा सफल हो जाए वास्तव में आपका असली भला आपके माता-पिता ही चाहते हैं माता पिता ही हैं जिनको आपकी सफलता से वास्तविक खुशी होती है परंतु दूसरों के मोटिवेशन से कब तक काम चलेगा खुद भी तो कुछ काम करना पड़ता है तो दोस्तों चुनौतिया तो जीवन भर चलती रहती है आपकोअधिकारी बनने के बाद भी इन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा आपको पद पर जाने के बाद भी और बहुत बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां संभाल नहीं है अगर आप आइए साइट्स बनते तब तो आपको पूरा जिला संभालना पड़ेगा तो वहां भी तनाव की बहुत सारी समस्याएं आपके जीवन में बनी रहेंगी उन सारी परिस्थितियों में आप खुद को मोटिवेट कैसे रखेंगे एक तो तनाव की स्थितियों में और एक तो सामान्य स्थितियों में भी जो मोटिवेटेड है उसका जीवन बेहतर है जो डिमोटिवेटेड है उसकी जीवन में समस्याएं हैं तो इसमें दोस्तों आपको जो टेक्निक प्रयोग करनी है उसे कहते हैं ऑटो सजेस्टिव मोड इसका अर्थ होता है खुद को सलाह देना अर्थात आप खुद को शीशे के सामने खड़े होकर खुद को सलाह दे सकते हैं आप खुद को शाबाशी दे सकते हैं कि आप से बेहतर कोई नहीं है कुछ लोग क्या करते हैं लिख लिख कर जैसे कि कागज पर लेकर बैठ गए और उस पर लिखना चालू कर देते हैं आप अपनी कॉपी का आखरी पेज उपयोग कर सकते हैं इसके लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है अच्छे लोगों के साथ बातें करना अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाना जरूरी नहीं है कि आप दूसरों की सलाह माने आप खुद की भी सलाह मान सकते हैं इन सब बातों का अगर आप पालन करेंगे तो आप self-motivated रहेंगे जिंदगी में सफलता के लिए आपको इन 6 नियमों को मानना चाहिए

  1. हार्ड वर्क ही सफलता का रहस्य
  2. सफलता पाने के लिए जिंदगी में धैर्य की काफी जरूरत है
  3. जिंदगी में सफल बनने के लिए आपको कई बार बड़े-बड़े सैक्रिफाइस भी करने पड़ते हैं
  4. किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए निरंतरता ही एक माध्यम है
  5. अनुशासन ही सबसे बड़ा ज्ञान है
  6. आत्मविश्वास ही सभी समस्याओं का हल है
self motivation poem hindi

Self motivation poem hindi

अब दोस्तों मैं आपको एक ऐसी कहानी सुना होगा जिसके जरिए आप समझ पाएंगे सेल्फ मोटिवेशन का महत्व अब मैं आपको बताऊंगा एक ऐसी स्टडी के बारे में जो कि हुई थी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में सन 1998 में एक प्रोफेसर ने इस स्टडी को किया जिसमें कि बहुत सारे बच्चे थे जो कि सारे फिफ्थ स्टैंडर्ड के थे उनको पजल्स भी बहुत तरह तरह की सॉल्व करने के लिए उसमें से कुछ पजल्स काफी मुश्किल थी और कुछ बहुत आसान थी उसके बाद जब इन बच्चों ने उन पजल को सॉल्व किया तो उसके बाद में सभी बच्चों को एक ही बात कही कही कि आपने बहुत अच्छा किया बस यहां पर एक छोटा सा फर्क था आज बच्चों को उन्होंने कहा कि आपने इतना एक्स्ट्राऑर्डिनरी इसलिए परफॉर्म किया क्योंकि आप बहुत ही ज्यादा इंटेलिजेंट हो और बाकी के जो आधे बच्चे थे उनको कहा गया कि आपने जो इतना एक्स्ट्राऑर्डिनरी परफॉर्म किया उसकी वजह थी आपका हार्ड वर्क उसके बाद में बच्चों को दोबारा से पजल्स दी गई जिसमें से कुछ बहुत आसान थी और कुछ बहुत मुश्किल थी अब यहां पर कुछ बहुत इंटरेस्टिंग निकल कर आया जो कि किसी ने एक्सपेक्ट भी नहीं किया था वह बच्चे जिनको की कहा गया था आप बहुत इंटेलिजेंट हो बहुत स्मार्ट हो उनको जब वह पजल्स मिले तो उन्होंने क्या किया जो मुश्किल पजल्स थी उसको छोड़ दिया आसान पजल्स पर ध्यान दिया और उसमें भी कुछ देर बाद ही वह बच्चे बोर हो गए दूसरी तरफ से वह बच्चे जिन को कहा गया था कि आपने इतना एक्स्ट्राऑर्डिनरी इसलिए परफॉर्म किया क्योंकि आपने हार्ड वर्क किया उन्होंने सिर्फ आसान पजल्स को ही अटेंड नहीं किया बल्कि मुश्किल से मुश्किल पजल को भी अटेंड किया जब एक्टिविटी कंप्लीट हुई तो उन बच्चों से पूछा गया कि किसको ज्यादा मजा आया इसको करने में तो वह बच्चे जिन को कहा गया था कि आप बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट हो उनको मजा नहीं आया यानी कि वह मोटिवेटेड नहीं थे और वह बच्चे जिन को कहा गया था कि जो भी आपने किया अपने हार्ड वर्क के वजह से किया उन्होंने ना सिर्फ अच्छा परफॉर्म किया बल्कि वह एंड तक मोटिवेटेड रहे और उनको मजा भी आया अब यह स्टडी जिसके बारे में मैंने आपको बताया यह इतनी इंपॉर्टेंट इसलिए है क्योंकि यह हमें बताती है कि हम किस तरह से सोचते हैं हम क्या सोचते हैं कि अगर हम बच्चों को कहेंगे कि आप बहुत इंटेलिजेंट हो आप बहुत स्मार्ट हो तो वह अच्छा परफॉर्म करेंगे लेकिन इस स्टडी में एग्जैक्ट ऑपोजिट निकल कर आया हुआ क्या कि जिन बच्चों को कहा गया कि आप बहुत स्मार्ट हो बहुत ही इंटेलिजेंट हो उनका जो लोकस आफ कंट्रोल था वह उनके अंदर नहीं था वह उनके बाहर था लोकस का मतलब है सेंटर ऑफ कंट्रोल मतलब कि अगर वह स्मार्ट है अगर वह इंटेलिजेंट तो इस पर उनका खुद का कोई रोल नहीं है वह उनके कंट्रोल से बाहर है दूसरी तरफ से जिन बच्चों को कहा गया कि आपने जो भी किया वह अपने हार्ड वर्क के कारण किया तो उनका जो कंट्रोल था वह उनके अंदर ही था क्योंकि हार्ड वर्क पूरी तरह से उनके खुद के हाथ में था अब यह उनके खुद के ऊपर है कि वह कितना हार्ड वर्क करते हैं और यह सिर्फ स्टडी में निकलकर नहीं आया है इस तरह की और भी बहुत सारी स्टडीज हुई है जहां पर एग्जैक्ट यही चीज निकलकर आई है जिससे हमें पता चलता है कि अगर हम खुद को हर समय मोटिवेटेड रखना चाहते हैं तो हमें अपना कंट्रोल अपने अंदर रखना होगा

Self motivation poem hindi

अब हम देखते हैं कि ऐसा क्या होता है कि हमारा कंट्रोल हमारे अंदर से बाहर चला जाता है और हमारे अंदर वापस आ जाता है जब भी हम एक्सटर्नल फैक्टर्स की बात करते हैं कि मैं यह नहीं कर पा रहा क्योंकि इस वजह से उस वजह से जो कि हमारे कंट्रोल से बाहर है और जब हम यह बात करते हैं कि हम क्या कर सकते हैं या हम अपनी क्षमताओं के बारे में बात करते हैं तो कंट्रोल हमारे अंदर आ जाता है जब हमारा फोकस उन रीजन पर नहीं होता है जिसकी वजह से हम वह नहीं कर सकते बल्कि उस जगह पर होता है जिस वजह से हम वह कर सकते हैं जो हम करना चाहते हैं तब हम अंदर से सेल्फ मोटिवेटेड होते हैं आप जिस भी फील्ड पर हो उस फील्ड में कुछ लोग हैं जो टॉपर बैठे हैं आपके पास में दो ऑप्शन है एक आप बोल सकते हो कि वह लोग उनके अंदर कुछ स्पेशल है उनके अंदर कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी है उनके अंदर कुछ ऐसा टैलेंट है जो आपके अंदर नहीं है या फिर उनकी ऐसी किस्मत है जिसकी वजह से वहां पर बैठे हैं या फिर उनके पास में कुछ ऐसा था जिसकी वजह से वहां पर है अगर आपने इसमें से कुछ भी ऐसा बोला तो आप फस गए अब आप मोटिवेटेड नहीं रह सकते उस काम के लिए जो आप करना चाहते हैं क्योंकि अब कंट्रोल आप के बाहर है क्योंकि आपके पास में वह है ही नहीं जो उनके पास में है तो आप वह कैसे बन पाओगे जो वह बन चुके हैं लेकिन अगर आप यह बोलते हो कि आप जिस भी फील्ड में हो उस फिल्म में जो भी टॉप पर बैठा है वह अपने हार्ड वर्क के वजह से है अपने स्मार्ट वर्क की वजह से है अगर वह कर सकते हैं तो मैं भी कर सकता हूं उन्होंने भी मेरी ही तरह कहीं ना कहीं से शुरुआत की थी जहां से मैं शुरुआत कर रहा हूं मुझ में और उनमें कोई अगर फर्क है तो सिर्फ एक है टाइम का कि आने वाले कुछ समय बाद मैं भी उनकी जगह पर होउगा तो अब कंट्रोल आपके हाथ में है तो हमारे पास हमेशा ही दर्शन होते हैं एक तो हमारा कंट्रोलर मारे बाहर हो एक तो कंट्रोल हमारे अंदर हो तो इस बात को हमेशा याद रखना कि आपका कंट्रोल कहीं बाहर नहीं होना चाहिए आपके अपने ही अंदर होना चाहिए विश यू ऑल द वेरी बेस्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *