sarkari naukari kaise paye ?

sarkari naukari kaise paye ?

नमस्कार दोस्तों आइए जानते हैं सरकारी नौकरी के किन-किन क्षेत्रों में आप अपना कैरियर बना सकते हैं और किस शैक्षणिक योगिता के आधार पर किन क्षेत्रों पर आप अपना कैरियर बना सकते हैं 

आज के समय में सरकारी नौकरी के क्षेत्र मैं युवा अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी ना होने के कारण अपनी क्षमताओं के विपरीत दिशा का चुनाव कर लेते हैं जिससे उनका का कठिन परिश्रम के बावजूद सिलेक्शन समय के साथ नहीं नहीं हो पाता जिससे वह अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं तो आज हम इसी विषय पर बातचीत करेंगे और आपको सही जानकारी देने की प्रयास करेंगे जिससे  प्रतियोगी परीक्षाओं विजयन की रणनीति चयन  रणनीति और और भी बेहतर हो सके

sarkari naukari kaise paye ? 

सबसे पहले आपको निश्चय करना होगा कि आप केंद्र की सेवा या फिर  राज्य की सेवा  में जाना चाहते हैं

sarkari naukari kaise paye ?

 केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली सरकारी नौकरी 

   यूपीएससी (UPSC-UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है ग्रेजुएशन, यह देश की सर्वोच्च सेवा है जिससे आईएएस आईपीएस और आईएफएस बनते हैं त्रिस्तरीय परीक्षा है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा , मुख्या परीक्षा , उसके बाद और इंटरव्यू होता होता है जिसमे सफल होकर अधिकारी के रूप में चयनित होते हैं

 एसएससी (SSC – STAFF SERVICE COMMISSION) जिस का फुल फॉर्म है स्टाफ सर्विस कमीशन जिसमें आपको 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन के आधार पर परीक्षाएं ली  जाती हैं 10वीं की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एमटीएस(MTS) की परीक्षा ली जाती है 12वीं की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सीएचएसएल(CHSL) की परीक्षा ली जाती है एवं स्नातक  के आधार पर सीजीएल(CGL) की परीक्षा होती  है

  डिफेंस सेवा के क्षेत्र में सबसे पहले बात करते हैं दसवीं के आधार पर आप डिफेंस के  सेवा पर जा सकते हैं दसवीं के आधार पर दसवीं की एक शैक्षणिक योग्यता के  आधार पर आप थल सेना, वायु सेना और जल सेना में जा सकते हैं इसके लिए एनडीए की परीक्षा  ली जाती है इस परीक्षा में चयनित होने पर सेना के कमीशन अधिकारियों  रूप में चयनित होते हैं 

अब बात करते हैं 12वीं के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इसमें वायु सेना में जाने के लिए एक्स वाई ग्रुप की परीक्षाएं होती है एक्स ग्रुप(X GROUP) में जाने के लिए आपको  साइंस बैकग्राउंड से होना जरूरी है और उन्हें  वाई ग्रुप(Y GROUP) में जाने के लिए आप सामान्यतः किसी विषय से हो सकते  है और थल सेना में जाने के लिए आपको क्लर्क की परीक्षा पास करनी होगी

 अब  ग्रेजुएशन के आधार पर होने वाली परीक्षा AFCAT परीक्षा वायु सेना में जाने के लिए दी जाती है इसमें से आपको इसमें आपको शायद के चेहरे के निशान होना आवश्यक है साइंस के विषयो से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है और वही सीडीएस(CDS) की परीक्षा इस का फुल फॉर्म है कंबाइंड डिफेंस सर्विस जिसने जिसके द्वारा आपको तीनों सेनाओं में जाने का मौका मिलता है

  राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली  सेवा

पीएससी(PSC) लोक सेवा आयोग इस प्रतियोगी परीक्षा में आपको भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है पीएसी के द्वारा डिप्टी कलेक्टर डीएसपी एवं अन्य पदों की जाती है परीक्षाओं में तीन स्तरों में ली जाती हैजिसमें प्रेयर मेंस जिसके तीन स्तर है इसके तीन स्तर है प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार जिसको पास करके आप अधिकारी के रूप में चयनित होते हैं  

अब बात करते हैं ग्रेजुएशन  के आधार पर होने वाली अन्य परीक्षाओं के बारे में जिसमें पटवारी एसआई आदि अन्य परीक्षाएं ली जाती है और अन्य पदों के लिए विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट विषय से स्नातक होने की आवश्यकता है  

इन सभी परीक्षाओं के अलग-अलग सिलेबस है इसे पढ़कर आप निश्चित ही इन परीक्षाओं को पास कर सकते हैं तथा अच्छे मार्क्स ला सकते हैं तो उन्हीं दगाय आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और इन परीक्षाओं से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट के अन्य आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *