mppsc syllabus 2023

mppsc syllabus 2023

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी करना चाहते हैं पर आप जाना चाहते हैं एमपीपीएससी एग्जाम कैसा है कितने दिनों में होता है कितने मार्क्स का होता है तू इस आर्टिकल में हम आपको इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं एमपीपीएससी स्तर में होने वाला एग्जाम है जो कि दो प्रकार की परीक्षाएं मुख्य रूप से लेता है पहला सिविल सर्विस के लिए दूसरी वन सर्विस के लिए तीन स्तर में होने वाली इस परीक्षा में प्रारंभिक स्तर पर Prelims परीक्षा जोकि 200 नंबर की होती है जिसमें आपको दो प्रश्न पत्र देखने को मिलते हैं पहला होता है जिसमें मुख्य रुप से जीके पूछा जाता है और द्वितीय प्रश्न पत्र से हमसे सीसैट कहते हैं उस पर 40 परसेंट यानी क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होते हैं अगर आप द्वितीय प्रश्न पत्र में अच्छे मार्क्स लाते हैं तो आप राज्य वन परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो जाते हैं इस परीक्षा के कुछ ही दिनों पश्चात आंसर की आयोग द्वारा जारी की जाती है जिस पर आप अपने फिल्म्स के क्वेश्चन आंसर मिलान कर सकते हैं तथा लगभग 1 या 2 महीने बाद आयोग इसका रिजल्ट जारी करता है जिस पर अगर आप क्वालीफाई करते हैं तो आपको लगभग 3 से 4 महीने का समय दिया जाता है मुख्य परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा में 6 विषय के लिए आपका एग्जाम होता है जब आप इन दोनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो उसके बाद उसके बाद अगली परीक्षा होती है साक्षात्कार जिसमें आपका इंटरव्यू लिया जाता है यह टेस्ट आपके ज्ञान का नहीं आपकी पर्सनालिटी का होता है

mppsc syllabus 2023

इसके अलावा कुछ लोगों को डाउट रहता है कि एमपीपीएससी में ऑप्शनल सब्जेक्ट है या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि 2014 के पश्चात एमपीपीएससी से ऑप्शनल सब्जेक्ट को हटा दिया गया है इसके अलावा बच्चों का डाउट रहता है कि एमपीपीएससी में इंग्लिश मीडियम बच्चों को फायदा होता है या फिर हिंदी मीडियम बच्चों को नुकसान होता है तो बिल्कुल यह गलत है ऐसा बिल्कुल नहीं है बस यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सी भाषा में ज्यादा कंफर्टेबल है अगर आप हिंदी में सोच पा रहे हैं तो आप हिंदी में लिखिए या फिर आप इंग्लिश में सोच पा रहे हैं तो आप इंग्लिश में लिखिए लेकिन अगर आपको हिंदी में लिखने या फिर इंग्लिश में लिखने के लिए ट्रांसलेट करना पड़ रहा है तो उस समय आपको मिस में काफी घातक नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि मेंस परीक्षा में काफी कम समय होता है और आपको बहुत ज्यादा लिखना पड़ता है तो इसलिए आप उसी भाषा को चुनें जिसमें आप ज्यादा कंफर्टेबल हो

अब हम बात करते हैं प्रीलिम्स एग्जामिनेशन कि पहले इस एग्जामिनेशन में जैसा कि आप जानते हैं कि 200 मार्क्स का क्वेश्चन पेपर होता है इसमें कि आपको हर क्वेश्चन के लिए 2 मार्क्स मिलते हैं अर्थात इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आप विगत वर्षों के कट ऑफ देखें तो कट ऑफ वेरी करता रहता है या डिपेंड करता है कि क्वेश्चन पेपर में किस लेवल के क्वेश्चन पूछे गए हैं कुछ वर्षों में 7080 पचासी 7565 यहां तक कि बिगड़ गए हैं तो दोस्तों आप कटऑफ की चिंता ना कर के आप लिंक में दी गई 10 की 10 यूनिट को कवर करेंगे तो आपके जरूरी अच्छे मार्क्स आएंगे इसके लिए मैं आपको राय दूंगा कि या तो आप टेस्ट सीरीज लगा है या तो आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस को सॉल्व करें और अगर आप दोनों कर पाते हैं तो उससे अच्छा कुछ भी नहीं है आपको दो 2 घंटे की सेटिंग बनाकर उसी तरह परीक्षा के जैसे माहौल बनाना है और क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना है आजकल आप टेस्ट सीरीज के लिए ऑनलाइन टूल्स का भी प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा बच्चे जहां पर कमजोरी करते हैं वह करंट अफेयर्स दोस्तों पिछले सालों के प्रश्न पत्र देखने से आपको इतना अंदाजा तो हो जाएगा उसको भी आयोग ने काफी इंपॉर्टेंस दी है कभी-कभी आपका पूरा प्रश्नपत्र अच्छा रहता है पर अगर आप से करंट कैसे बनता तो आप कुछ लोगों से पीछे हो जाते हैं तो इसलिए आपको करंट कैसे पढ़ते जाना है करंट अफेयर्स का महत्व ना सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा में है बल्कि मुख्य परीक्षा में भी इसका काफी महत्व है क्योंकि जब आप अपनी आंसर राइटिंग में कहा करंट अफेयर्स से अपनी क्वेश्चन और आंसर को तोड़ते हैं तो इसका एक सकारात्मक प्रभाव एग्जामिनर पर पड़ता है

mppsc syllabus 2023

तो बच्चों सभी बच्चों का प्रश्न होता है कि हम शुरुआत कहां से करें तो दोस्तों आपको शुरुआत आप की पृष्ठभूमि से करनी है अर्थात एनसीईआरटी एनसीईआरटी का महत्व नासिक एमपीपीएससी में है लेकिन इसका महत्व पीसी में भी है क्योंकि यही आपका पीस है यही आपके लिए सब कुछ है तो आपको एनसीईआरटी नहीं छोड़नी है आपको शुरुआत करने से पहले एनसीईआरटी को जरूर एक बार पढ़ लेगा है इसके अलावा दोस्तों आपको रोजगार निर्माण और प्रतियोगिता दर्पण जैसी पुस्तकों को भी रहना है

MPPSC STRATEGY

अब हम चर्चा करते हैं कि आपको सभी विषयों की तैयारी किस प्रकार से करनी है तो दोस्तों इसमें मुख्य रूप से तो आपको विषय मिलेंगे वह है मध्यप्रदेश का ज्ञान इतिहास राजनीति अर्थशास्त्र संविधान विज्ञान व सामान्य ज्ञान खेलकूद सूचना प्रौद्योगिकी तथा विभिन्न आयोग तो इन सभी विषयों को पढ़ने के लिए आपको प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी बनाने की जरूरत है जैसे कि आप मध्यप्रदेश को ज्यादा महत्व देते हुए इसको विभिन्न तरीकों से बढ़ते रहिए इस 1 जुलाई को चाट के जरिए इसके संविधान के अनुच्छेद राज्यपाल मुख्यमंत्री इन सभी के व्यक्तित्व को अच्छे से गहराई से पढ़िए इसके अलावा मध्य प्रदेश के पर्यटन मैदा खेती सिंचाई इन सब चीजों को भी आप को महत्व देना है इसी प्रकार आप को ऑफिस और भारत की ज्योग्राफी अर्थात गोकुल को मैपिंग के माध्यम से पढ़ना है आपको एक ही चीज में याद होनी चाहिए कि कौन सी चीज कहां पर है इसी तरह राजनीति को पढ़ने के लिए आपको उसका पूरा स्ट्रक्चर समझ में आना जरूरी है कि संविधान को किस प्रकार से बनाया गया और किस प्रकार से सही जा गया है आपको एक अनुच्छेद याद होना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसी तरह आपको बाकी विषयों को भी महत्व देना है जैसे आपकी फिजिक्स केमिस्ट्री और बायलॉजी पर भी अच्छी कमांड होनी चाहिए इसके अलावा आपको कंप्यूटर और खेलकूद के भी कॉन्सेप्ट क्लियर करने है हमारी यादों की प्रारंभिक परीक्षा में दी गई है उसमें विभिन्न प्रकार के आयोग दिए गए हैंजो कि एक प्रकार से राजनीति का ही पार्ट है

mppsc syllabus 2023

मुख्य परीक्षा में जो चीज आपको ध्यान देनी है वह है आंसर राइटिंग आंसर राइटिंग में आजकल लोग चार्ट और क्राफ्ट का भी प्रयोग करने लग गए हैं इसके कारण उन्हें पहले से बेहतर मार्क्स मिलने लगते हैं तो इसलिए दोस्तों आपको आंसर राइटिंग करते रहना है आपको दिन प्रतिदिन हर विषय की आंसर लिखने की जरूरत है जिससे आप 1 दिन अपने आंसर काफी अच्छी कर पाएंगे और निश्चित ही आप मुख्य परीक्षा को क्लियर कर पाएंगे

तृतीय चरण में आपका साक्षात्कार होता है इसमें आपकी पर्सनालिटी को जांचा जाता है तो दोस्तों इस स्तर पर आपको काफी है समझदारी से सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं और काफी पोलाइट तरीके से आपको सभी क्वेश्चन के आंसर देने हैं अगर आपसे कोई आंसर नहीं आता है तो आपको उसके लिए सॉरी बोलना है ना कि गलत आंसर बताना है

तू दोस्तों इस प्रकार से आप समझ पाए होंगे कि यह परीक्षा इतनी भी कठिन नहीं है और ना ही इतनी सरल है तो दोस्तों इस परीक्षा को निकालने के लिए आपको बस तीन चीजें फॉलो करने की जरूरत है पहला डेडीकेशन दूसरा पर्सीवरेंस तीसरा कंटिन्यूटी अगर आप प्रतिदिन 6 घंटे 1 साल तक पढ़ते हैं और अपनी पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ते हैं तो आप निश्चित ही इस परीक्षा को क्लियर कर पाएंगे आपको 1 साल तक बाकी सब चीजों को भूल कर अपने पूरे डेडीकेशन के साथ और कैंडिडेट के साथ बस पढ़ते रहना है कोई भी चीज इतनी कठिन नहीं होती दोस्तों अगर इस दुनिया में कोई चीज है और उसको कोई भी व्यक्ति कर सकता है तो आप भी उस चीज को कर सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद है इस आर्टिकल में मैं आपको एमपीपीएससी का स्ट्रक्चर समझाने में कुछ हद तक सफल हो पाया होगा अगर मुझसे कोई गलती हुई है इस आर्टिकल में तो मुझे माफ करिएगा मैं अपनी गलती सुधारने की पूरी कोशिश करूंगा तो इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपने आर्टिकल को विराम देता हूं

FAQ

Question-mppsc admit card ?

Answer– it can be downloaded before 15 days of exam

Question– what is mppsc full form ?

Answer– Madhya Pradesh Public Service Commission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *